सोमवार को समस्तीपुर के कुछ क्षेत्रों में बिधुत आपूर्ति रहेगा बाधित कर ले जरूरी कार्य! गौरव कुमार। Samastipur News

झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! सोमवार 29 जनवरी 2024 को शहर में आरडीएसएस  परियोजना के अंतर्गत खुले तार को एबी केबल से बदलने का कार्य किया जाएगा, जिस कारण कुछ मुहल्लों की विद्युत आपूर्ति सोमवार की सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बाधित रहेगी। 

प्रभावित क्षेत्र इस प्रकार हैं काशीपुर, मोहनपुर के चंदना पेट्रोल पंप के नजदीक का क्षेत्र, धरमपुर के न्यू कॉलोनी, बारहपत्थर, आजाद नगर, भुईधारा, विवेक विहार ,नक्कू स्थान , एवं सोनबर्षा क्षेत्र आदि प्रमुख हैं।वहीं सहायक बिधुत अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में आरडीएसएस परियोजना के अंतर्गत पुराने बिधुत तारों को बदलने का कार्य किया जा रहा है, इसी वजह से कुछ घंटों के लिए अलग अलग कार्य दिवस पर बिधुत आपूर्ति नही किया जा सकता है!

Previous Post Next Post