झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! समाहरणालय परिसर स्थित ज़िला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित दो होम गार्ड कर्मी सुरेश कुमार राय व राम बाबू झा 31 दिसंबर को अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हो गए! इस अवसर पर दोनो होम गार्ड कर्मियों को परिवहन विभाग के सभी कर्मियों ने दोनो को भावभीनी अंतिम विदाई दिये ! दोनो ही कर्मियों का सदा सरल स्वभाव रहा है, कार्य के दौरान सभी से मान सम्मान के साथ व्यवहार रहा है,
दोनो कर्मी मधुर भाषी ,लगनशील, अपने कार्य को सरलता से करना दोनो कर्मियों की विशेष विशेषता रही है! मौके पर मनोरंजन कुमार, रवि शंकर पासवान,सूरज नंदन प्रसाद, मनोज कुमार, अभय कुमार, रजनीश कुमार, राजीव कुमार प्रोग्रामर, मो0 अशीरुद्दीन अज़हर,राजीव कुमार,मो0 इकरामुल, देव वचन दिनकर,विनोद कुमार सिंह, एवं संजीव कुमार मुलायम आदि कर्मी ने उनके बेहतर स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नम आंखों से कार्यालय से विदा किया है!