( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! बीती रात को रात्रि गश्ती के क्रम में दलसिंहसराय थाना के गश्ती दल के द्वारा दो युवकों को एक देशी कट्टा एवं तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। दलसिंहसराय डीएसपी मो0 नज़ीब अनवर ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि अपराधकर्मी सत्यम कुमार विद्यापति में शादी करने जा रहा था
तथा उसके द्वारा शादी में जाने के क्रम में दलसिंहसराय के बिस्कोमान रोड में एक कोचिंग सेंटर में आर्म्स को छुपा कर रख दिया गया था तथा शादी करके लौटने के क्रम में छुपाये गये हथियार को लेकर कोंचिग से बाहर निकल रहा था। उसी दौरान रात्रि गश्ती की टीम के द्वारा सत्यम कुमार और उसके साला शिवम कुमार को हथियार के साथ पकडकर हथियार बरामद किया गया तथा दोनों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों युवकों के पास से दो मोबाईल भी बरामद किया गया है। इस संबंध में दलसिंहसराय थानाध्यक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
छापामारी दल में शामिल सदस्य
पुअनि शम्भूनाथ सिंह, अपर थानाध्यक्ष दलसिंहसराय थाना पीटीसी संजय कुमार राय, दलसिंहसराय थाना शामिल थे !