झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ज़िले के दलसिंहसराय अनुमंडल के स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में चल रहे राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 3 के सातवाँ मैच गढ़सिसई रॉकर्स एवं मोनाजिर इलेवन बल्लो चक के बीच हुआ। टॉस मोनाजिर इलेवन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। इस बीच पहले बल्लेबाजी करते हुए गढ़सिसई ने 17.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 112 रन का स्कोर बनाया।
बल्लेबाजों में सर्वाधिक रन अनमोल ने 37, आलोक ने 26 एवं बमबम ने 23 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी करते हुए तौकीर, चंदन, मुंटी ने 2-2 विकेट एवं मोनाजिर एवं आसिफ ने 1-1 विकेट हासिल किया। जवाब में मोनाजिर इलेवन की टीम ने 11.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। टीम के बल्लेबाजों में सर्वाधिक रन मुंटी ने 56 और आशिफ ने 34 रन बनाये। वहीं गेंदबाजी में अनमोल को 2 एवं बमबम को 1 विकेट की सफलता मिली। इस मैच के बेस्ट प्लेयर मुंटी घोषित किये गए जिन्हें मैन ऑफ द मैच ललन सिंह के द्वारा दिया गया। इससे पुर मैच का शुभारंभ अम्बेडकर सब्जी मंडी के सचिव अनिल कुमार राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच के दौरान अम्पायर के रूप में मोहम्मद चाँद और पंकज कुमार थे। स्कोरिंग का कार्य रूपक ऋषभ एवं समीर ने किया। वहीं गुरुदेव कुमार पटेल एवं मोहम्मद राजन की कॉमेंट्री ने किया। मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष विनय कुमार, नवनीत कुमार, इमरान शकील, सुभाष कुमार, शशि राज, नीतीश, रॉकी, सितारा, कुंदन, अनीश सहित, काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।