समस्तीपुर: पहला क्वार्टर फाइनल त्रिमूर्ति डेयरी इलेवन ने 8 विकेट से न्यू स्टार क्रिकेट क्लब को पराजित कर जीता मैच। Samastipur News

 ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! ज़िले के दलसिंहसराय अनुमंडल स्थित स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में चल रहे राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 3 का पहला क्वार्टर फाइनल मैच न्यू स्टार क्रिकेट क्लब और त्रिमूर्ति डेयरी इलेवन के बीच खेला गया। मैच का शुभारंभ रालोजद के प्रदेश महासचिव प्रशान्त कुमार पंकज, एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक शशि कुमार, अर्चना पंकज आदि अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया। 

वहीं मैच में टॉस न्यू स्टार ने जीता और पहले बल्लबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में पूरी टीम 17.2 ओवर में ऑल आउट होकर 93 रन का स्कोर किया। टीम के बंटू ने 37 रन, अश्वनी ने 14 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी करते हुए कुंदन ने 3, कलीम और मोती ने 2-2 एवं रंजीत, करण और कृष्णा ने 1-1 विकेट हासिल किया। जवाब में त्रिमूर्ति की टीम ने मात्र 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाते हुए इस मैच को 8 विकेट से जीत कर सेमिफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। टीम के अमन ने 41, हेमंत ने 33 और उदय ने 16 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में इनके विरुद्ध रवि और बादल को 1-1 विकेट की कामयाबी मिली।

इस मैच के बेस्ट प्लेयर कुंदन रॉय घोषित किये गए, जिन्हें पैक्स अध्यक्ष राजकुमार राय के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के दौरान अम्पायर के रूप में मो. चाँद और मो. नफीस हैदर थे। स्कोरिंग का कार्य रूपक ऋषभ और नीतीश कुमार ने किया। वहीं शशि सिंह और मो. राजन की कॉमेंट्री ने किया। मौके पर प्रदीप कुमार, टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष विनय कुमार, नवनीत कुमार, रितेश पटेल, लालू, सितारा, कुंदन, अनीश, नीरज सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Previous Post Next Post