इंटरमीडिएट की परीक्षा में परिक्षाशार्थी जूते मोज़े पहनकर जा सकते है! डीएम। Samastipur News, DM Samastipur, Yogendra Singh DM

( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का ब्रीफिंग समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। इस बार राज्य वर्तमान में जारी शीतलहर के कारण छात्र हित को ध्यान में  रखते हुए इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी  के द्वारा बताया गया कि परीक्षा के दौरान त्रि स्तरीय फ्रीस्किंग होनी चाहिए ताकि परीक्षा का संचालन स्वच्छ और कदाचार मुक्त हो। 

उनके द्वारा बताया गया कि केंद्र पर थोड़ी सी भी लापरवाही से पूरे राज्य की बदनामी हो सकती है । जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया कि सभी केंद्राधीक्षक अपने केंद्र सभी आधारभूत सुविधाएं को दुरुस्त कर लेंगे ताकि परीक्षा के संचालन में कोई बाधा न पहुंचे। उन्होंने बताया कि छात्रों के द्वारा कदाचार के नए नए तकनीक अपनाए जाते हैं जिसे सावधानीपूर्वक देखे जाने की जरूरत है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी स्तरों पर फ्रिस्किंग पूरी तन्मयता के साथ होनी चाहिए। पहली फ्रिस्किंग केंद्र में प्रवेश के समय, दूसरी फ्रिस्किंग कमरे में प्रवेश के समय और तीसरी फ्रिस्किंग बच्चो के अपने स्थान पर बैठने के बाद। कदाचार से संबंधित कोई घटना परीक्षा व्यवस्था और राज्य के छवि को धूमिल करती हैं इसलिए हर स्तर पर हरेक पदाधिकारी, कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाने की जरूरत है।

इस ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता, आपदा, अपर समाहर्ता, लोक शिकायत, सभी अनुमंडल पदाधिकारी,शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मचारी वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे। मौके पर ज़िला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय आदि मौजूद थे !

Previous Post Next Post