झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर बोचहा पंचायत के पैठान टोल वार्ड संख्या तीन में सोमवार को एक कलयुगी बेटे ने अपनी पुत्रियों के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मृतिका के शव को घर में रखे ट्रंक में छुपा दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के पति मंसूरी खां ने सोमवार की दोपहर जब पत्नी की खोजबीन की तब पत्नी घर में नहीं थी। आसपास खोजबीन करते हुए उसने पत्नी जुवैदा खातून को निकट के रेलवे हाल्ट पर भी तलाश की।
इस दौरान घर में रखें ट्रंक को खोला तब ट्रंक में पत्नी का शव रखा पाया। घटना की जानकारी मिलने पर दलबल के साथ पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सघन छानबीन शुरू कर दी। मृतिका जुवैदा खातून के पति मंसूरी खां ने पुलिस को जानकारी दी कि सोमवार की सुबह पास के खेत में पटवन करने गया था। खेत जाने से पहले पत्नी ने खाना बनाकर खिलाया था। दोपहर जब घर वापस आया तब पोती नजराना खातून व सोनी खातून से जानकारी मिली कि दादी घर पर नहीं है। तब काफी खोजबीन के बाद पत्नी का शव ट्रंक में होनी की जानकारी पोती ने दी। पति मंसूरी खां ने बताया कि पत्नी की हत्या उसके पुत्र मंजूर खां ने अपनी दो पुत्री के साथ मिलकर कर दी है। बताया कि हत्या से पहले मारपीट कर उसको जख्मी किया गया। फिर गला काट कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पाकर डीएसपी नजीब अनवर ने घटना स्थल पहुंच एफएलसी टीम को बुलाकर हत्या की घटना की जांच किए जाने की बात कहीं है। डीएसपी ने बताया कि परिवार के सदस्य ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है। समाचार प्रेषण तक पुलिस जांच में जुटी थी। उधर इस हृदय विदारक घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। एसएचओ फिरोज आलम, एसआई प्रमोद कुमार रंजन आदि ने मामले में जांच शुरू कर दी है।