समस्तीपुर: डीएम ने बाज़ार समिति में चल रहे निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर भड़के। Samastipur News

 

अधिकारी को दिया समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश

                 ( झुन्नू बाबा )

समस्तीपुर ! जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा बाजार समिति समस्तीपुर के निर्माणाधीन कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति बहुत ही  धीमी पाई गई। उपस्थित सहायक  अभियंता बिहार राज्य पूल निर्माण निगम,कार्य प्रमंडल दरभंगा के द्वारा बतलाया गया कि इस योजना को पूर्ण कराने की तिथि 31 मई 2024 निर्धारित है।

  इस योजना का वर्तमान में 50  प्रतिशत ही कार्य हुआ है। जिला पदाधिकारी के द्वारा तय समय सीमा के अंदर इस कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की वे नियमित रूप से इस योजना का निरीक्षण ,प्रवेक्षण एवम कराए जाने कार्यों की दैनिक समीक्षा करते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर योजना को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें । 

निरीक्षण के समय अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर एवम सहायक अभियंता बिहार राज्य पूल निर्माण निगम लिमिटेड,कार्य प्रमंडल दरभंगा उपस्थित थे।

Previous Post Next Post