समस्तीपुर: डकैती गिरोह का मुख्य सरगना सुबोध कुमार सहित कुल पाँच कुख्यात अपराधकर्मियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! माह दिसम्बर में मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महमद्दीपुर गांव में किराना एवं हार्डवेयर कारोबारी के घर हुई भीषण डकैती की घटना का सफलता पूर्वक पुलिस ने किया उद्दभेदन ।घटना में लूटे गये जेवरात एवं 1,62,000/- रूपया बरामद ।अपराधकर्मियों के पास से 03 देशी पिस्तौल, 05 जिन्दा गोली, चाकू, डकैती में प्रयुक्त औजार, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, 02 किलो गांजा बरामद। समस्तीपुर जिला के अतिरिक्त विगत दिनों पटना जिला के अथमलगोला, खुसरूपुर थाना, नालंदा बेगूसराय जिला के मंसूरचक, सिंघौल ओपी एवं दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र के कुल 07 गृह डकैती के कांडों का उद्भेदन । 

पटोरी डीएसपी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 10 नवंबर की रात्रि में मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महमदीपुर गांव में अज्ञात अपराधकर्मियो के द्वारा गृह स्वामी रामकुमार चौधरी एवं उसके परिवार वालों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था तथा घर में रखे जेवरात एवं नगद रूपया लूट लिया गया था। इस भीषण घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा पटोरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। 

साथ ही उक्त टीम में कई थानों की टीम, डीआईयू शाखा की टीम, सीसीटीवी फुटेज टीम को शामिल किया गया था। इस घटना के उद्भेदन के लिए समस्तीपुर जिला एवं समीपवर्ती जिला पटना, दरभंगा, बेगूसराय, वैशाली की पुलिस टीम से लगातार सूचनायें संग्रह की जा रही थी। साथ ही विगत पाँच वर्षों में गृह डकैती के कांडों में संलिप्त आरोपत्रित तथा जमानत पर रिहा हुये अपराधकर्मियों के संबंध में डाटा

संग्रह किया जा रहा था तथा उन लोगों के गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। इसी बीच जानकारी मिली कि मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में हुई डकैती की घटना से पूर्व पटना जिला के अथमलगोला एवं खुसरूपुर थाना क्षेत्र में एवं नालंदा जिला के बिहार थाना क्षेत्र में भी गृह डकैती की घटना घटित हुई है। तथा उक्त घटना के बाद

जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र एवं बेगूसराय जिला के सिंघौल ओपी व मंसूरचक थाना क्षेत्र में भी गृह डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। इन जिलों में घटित सभी गृह डकैती की घटनाओं की वृहत समीक्षा की गयी तथा अपराधकर्मियों की संख्या, उनके अपराध करने का तरीका, अपराधियों की बोल-चाल एवं अन्य बिन्दुओं का सुक्ष्मतापूर्वक तुलनात्मक अध्ययन किया गया तो पता चला कि इन सभी घटनाओं में संलिप्त अपराधकर्मियों का अपराध शैली एक ही है। साथ ही अपराधियों का यह गिरोह वर्तमान में भी काफी सक्रिय है। वही पुलिस को 31 दिसंबर को रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के

महमदीपुर चौक से घटहा टोल सुल्तानपुर के रास्ते में टोटहा पुल पर अपराधियों का गिरोह किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुये है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित विशेष टीम के द्वारा अविलंब टोटहा पुल के पास पहुंचकर घेराबंदी की गयी जहाँ करीब 13-14 की संख्या में अपराधकर्मी जमा थे जो पुलिस बल को देखकर यत्र-तत्र भागने लगे। विशेष टीम के द्वारा भाग रहे अपराधियों में से कुल 05 अपराधियों को दो मोटरसाईकिल सहित पकड़ लिया गया। अन्य लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।  पूछ-ताछ के क्रम में ही ज्ञात हुआ कि पकडाया गिरोह का सदस्य हाल के दिनों में घटित डकैती की घटनाओं में शामिल रहा है जिसका मुख्य सदस्य सुबोध कुमार है, जो विगत 04 साल से जेल में रहने के उपरांत पुनः अपने साथी अंकेश रजक के साथ मिलकर नये लड़कों को अपने गिरोह में शामिल कर लगातार घटना कर रहा था। पूछ-ताछ के दौरान सुबोध कुमार एवं उसके साथियों ने मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महमदीपुर गांव में हुई डकैती की घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुये बताया कि उक्त घटना में कुल 13 अपराधकर्मी शामिल थे जिसमें मुख्य लाईनर मो०नगर थाना क्षेत्र का विक्रम सिंह एवं उसका सहयोगी था जो घटना में हथियार मुहैया कराया था। इस घटना में मो०नगर थाना क्षेत्र के 03 स्थानीय अपराधी भी शामिल थे। ये लोग डकैती में प्राप्त धन राशि का उपयोग हथियार खरीदने मौज मस्ती करने एवं गांजा का व्यवसाय करने में करते थे। ये लोग अपराध करने के दौरान घर में उपस्थित सभी सदस्यों का हाथ और मुँह बांधकर, उन लोगों का मोबाईल लेकर बंधक बनाते हुये घटना को अंजाम देते थे। सुबोध कुमार की निशानदेही पर लूटे गये जेवरात एवं नगद 1,62,000/- रूपया बरामद हुआ। सुबोध कुमार एवं उसके साथी सदस्यों के द्वारा पटना जिला के अथमलगोला एवं खुसरूपुर थाना क्षेत्र में एवं नालंदा जिला के बिहार थाना क्षेत्र दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र एवं बेगूसराय जिला के सिंघौल ओपी व मंसूरचक थाना क्षेत्र में भी हुई गृह डकैती की घटना में शामिल सदस्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छानबीन के क्रम में ज्ञात हुआ कि इस घटना का मुख्य सरगना अंकेश रजक और सुबोध कुमार है, जो वर्ष 2017 से 2019 के बीच वैशाली, पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर सहित कई जिलों में गृह डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जो करीब 04 चार साल जेल में रहने के उपरांत पुनः बाहर आकर डकैती की घटनाओं को अंजाम देने लगा। इसके गिरोह मे बिहार एवं झारखंड के कई सदस्य जुड़े हुये हैं। सुबोध कुमार के द्वारा बताया गया कि समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय जिला में घटित घटनाओं में शामिल सभी अपराधकर्मी समस्तीपुर और बेगूसराय जिला के है तथा पटना एवं नालंदा में घटित घटनाओं में अंकेश रजक एवं दूसरे जिला के साथी शामिल हैं। पकड़ाये सुबोध कुमार के द्वारा इस घटना में भागे सभी सदस्यों के बारे में बताया गया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम कार्य कर रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम/पताः-सुबोध कुमार, जिला-समस्तीपुर। पे०-चंदेश्वर मालाकर, सा०-सिमरी, थाना-विद्यापतिनगर,गुंजन कुमार, पे०- रामसागर महतो, सा०-दमदमा, थाना-विद्यापतिनगर, राजन कुमार, पे०- रमेश पासवान, सा०-सिमरी, थाना-विद्यापतिनगर, 04. प्रिंस कुमार, पे०-महेश प्रसाद सिंह, सा०-मिर्जापुर, सा०-सिमरी, थाना-विद्यापतिनगर,

आशुतोष कुमार उर्फ मौर्या, पे०- रामरेखा प्रसाद, सा०-मधेपुर, थाना-दलसिंहसराय,

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटोरी, रवि शंकर प्रसाद। पुनि मुकेश कुमार, प्रभारी, डीआईयू शाखा।पुनि अरूण कुमार राय, अंचल पुलिस निरीक्षक, पटोरी अंचल ।

पुनि पंकज कुमार, थानाध्यक्ष, मुसरीघरारी थाना।पुनि पवन कुमार, थानाध्यक्ष, हलई ओपी।पुनि कृष्णचन्द्र भारती, थानाध्यक्ष मोहनपुर ओपी।पुअनि गौरव प्रसाद, थानाध्यक्ष, मो०नगर थाना।

पुअनि सोनू कुमार, मो०नगर थाना। पुअनि रविकांत कुमार, थानाध्यक्ष, सरायरंजन थाना।

पुअनि फिरोज आलम, थानाध्यक्ष, विद्यापतिनगर थाना।के अलावा डीआईयू शाखा के पुअनि मुकेश कुमार पुअनि राहुल कुमार, डीआईयू पुअनि राजन कुमार, डीआईयू पुअनि फैजुल अंसारी,आदि शामिल थे !

Previous Post Next Post