• जख्मी को सदर अस्पताल में कराया भर्ती
• घटना होते ही खुशी के माहौल में बना मातम का माहौल
समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के अकबरपुर के पास एक शादी समारोह के रिसेप्शन में डीजे प्रोग्राम का डांस चल रहा था इसी बीच डीजे बंद करने का विरोध करने पर एक युवक को मारपीट में चाकू मार कर जख्मी कर दिया जख्मी को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया
सदर अस्पताल में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर संतोष झा ने प्राथमिक उपचार किया! घटना के बारे में बताया जाता है कि शादी समारोह के बाद रिसेप्शन का कार्यक्रम चल रहा था इसी बीच डीजे पर लोग डांस कर रहे थे जिसमें दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गया ! ज़ख्मी युवक कि पहचान पहचान मथुरापुर ओपी क्षेत्र के रणधीर दास के पुत्र राजू कुमार लगभग 26 वर्ष बताया जाता है इस संबंध में पूछे जाने पर मथुरापुर थाना अध्यक्ष मोहम्मद खुशबुद्दीन ने बताया कि शादी समारोह के बाद एक रिसेप्शन में डांस का कार्यक्रम चल रहा था इसी बीच एक युवक के विवाद में जख्मी होने की सूचना मिली है जिस धारदार हथियार से जख्मी होने की बात कही गई है जख्मी का इलाज के बाद फर्द बयान मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है घटना को लेकर आसपास और समारोह में मौजूद लोगों के जुवान पर तरह-तरह की बातें और चिंता व्यक्त की जा रही है!