समस्तीपुर: संदिग्ध स्थिति में युवक की हुई मौत परिजन जता रहे है हत्या की आशंका। Samastipur News

  ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! ज़िले में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई,मामला

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव की है,मृतक की पहचान पोखरैरा गांव वार्ड 2 के निवासी सुमन प्रसाद सिंह के पुत्र ऋतुराज सिंह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों के द्वारा मामले की सुचना मुफ्फसिल पुलिस को दी गई । 

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है। घटना के संबंध में मृतक के परिजन का बताना है कि, देर रात करीब 12 बजे उनलोगों को सुचना मिली कि, ऋतुराज की अचानक तबीयत  खराब हो गयी है। सुचना मिलने के तुरंत परिवार के सदस्य पोखरैरा गांव पहुंचे। जहां से ईलाज के लिए युवक को मोहनपुर के एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वंही युवक के परिजन उसकी मौत हादसा नही बल्कि हत्या की आशंका जता रहे है। परिजनों ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से नही ले रही है या दबाब में कार्य कर रहा है निष्पक्ष जाँच हो तो सच सामने आ जायेगा !

Previous Post Next Post