( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! शनिवार को समाज कल्याण विभाग, बिहार, सरकार अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के द्वारा जिले में विभिन्न स्थान पर भीषण सर्दी को देखते हुए दिव्यांगजन, भूमिहीन, निर्धन, वृद्ध एवं असहाय व्यक्तियों के बीच ऊनी कम्बल का वितरण अख्तरूल ईस्लाम शाहीन, बिहार विधान सभा सदस्य, समस्तीपुर विधान सभा एवं श्री आकाश, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, समस्तीपुर द्वारा बुल्लेचक (मुहसरी टोल), जितवारपुर में किया गया।
इसके अतिरिक्त इस जिले के कुल 20 प्रखण्डों में भिन्न-भिन्न स्थानों को चिन्हित कर दिव्यांगजन, भूमिहीन, निर्धन, वृद्ध एवं असहाय व्यक्तियों को ऊनी कम्बल जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के सहयोग से वितरण किया गया । विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बिहार सरकार गरीबों ,निर्धन असहाय लोगों की सरकार है, सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के द्वारा कंबल वितरण का कार्य काफी सराहनीय है, ये कार्यक्रम ज़िले के सभी प्रखंडों में आयोजित किया जाना अति आवश्यक है !