समस्तीपुर: नगर निगम के द्वारा कराए जा रहे वेंडर जोन निर्माण कार्य को जिला प्रशासन ने कराया बंद। Samastipur News


निर्माण कार्य रोके जाने से मेयर सहित दर्जनों पार्षद और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच ठनी ।


                     ( झुन्नू बाबा )

समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्टमार्ट रोड में नगर निगम के द्वारा वेंडर जोन का निर्माण कराया जा रहा था । वेंडर जोन निर्माण की सूचना के बाद सीओ और नगर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया । जिला प्रशासन के द्वारा निर्माण कार्य रोके जाने को लेकर मेयर अनिता राम सहित दर्जनों पार्षद और जिला प्रशासन के अधिकारी के बीच ठन गई ।

 एक तरफ जंहा मेयर निर्माण कार्य कराने पर अड़ी थी वंही जिला प्रशासन निर्माण कार्य रोकने पर अड़े रहे । समस्तीपुर नगर निगम की मेयर अनिता राम का कहना है कि ताजपुर रोड में सड़क किनारे मीट मछली का बाज़ार होने के कारण जंहा हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है वंही रास्ते से गुजरने वाले लोगों को दुर्गंध से परेशानी का सामना करना पड़ता था । इसको लेकर मीट - मछली की दुकान को नगर निगम बोर्ड के द्वारा योजना पारित कर पुरानी पोस्टमार्टम गली में शिफ़्ट करने के लिए वेंडर जोन का निर्माण कराया जा रहा था । जिसे जिला प्रशासन के द्वारा रोका जा रहा है । जिला प्रशासन का कहना है इस जमीन को न्यायिक पदाधिकारी के आवास के लिए विधि विभाग को हस्तांतरित किया जा चुका है । मेयर का कहना है कि नगर पालिका एक्ट के तहत ही निर्माण किया जा रहा है । इसको लेकर उन लोगों के द्वारा पूर्व में डीएम से वार्ता का भी प्रयास किया गया लेकिन डीएम बातचीत को तैयार नही हुए । ऐसे में जब निर्माण कराया जा रहा है तो उसे रोका जा रहा है । मेयर अनिता राम का कहना है कि वो किसी भी सूरत में निर्माण बंद नही होने देंगी । इधर मेयर और पार्षदों के तेवर को देखते हुए एसडीओ सदर दिलीप कुमार और एएसपी संजय पांडे मौके पर मेयर और पार्षदों से तत्काल निर्माण रोक कर मसले को सुलझाने के लिए आपस मे मिल बैठ कर बातचीत करने का अनुरोध कर लौट गए । लेकिन मेयर निर्माण कार्य शुरू कराने की ज़िद पर अड़ी रही !

Previous Post Next Post