समस्तीपुर: उर्दू किसी समुदाय की जुबान नहीं, भारत की जुबान है "अखतरूल इस्लाम शाहीन"। Samastipur News

  ( झुन्नू बाबा )

समस्तीपुर ! उर्दू हिन्दुस्तान की जुबान है। यह किसी समुदाय या मजहब की जुबान नहीं, इसकी उन्नति की जिम्मेदारी हमसब की है। उक्त बाते समस्तीपुर विधायक अखतरूल इस्लाम शाहीन ने शहर के कर्पूरी सभागार में उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग पटना की ओर से एवं जिला उर्दू कोषांग के तत्वधान में आयोजित "फरोग-ए-उर्दू सेमिनार और मुशायरा में कहीं। इन्होने सभी लोगों से अपने बच्चों को उर्दू पढ़ाने की अपील की साथ ही सरकार की ओर से उर्दू भाषी के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। 

एडीएम, पीजीआरओ शशिकांत पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, बीडीओ समस्तीपुर राहुल कुमार, बीडीओ वारिसनगर अजमल प्रवेज, बीडीओ पूसा वैभव कुमार ने भी उर्दू विषय की उन्नति पर विस्तार से चर्चा किये। इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर उर्दू वक्ताओं ने अपना मकाला पेश किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अखतरूल इस्लाम शाहीन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी -'सह- प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू प्रशाखा डॉ० सुनीता सोनू,शशिकांत पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदनराय, शारीक रहमान लवली, मौलाना मोहम्मद इज्हार अशरफ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर मोहम्मद मंजूर आलम, तारिकुज्जमाँ, मो० सनाउल्लाह, रहमत अली, सरफराज फाजिलपुरी, शाजिया तमकिन, मो० फिरोज आलम, सिस्टम ऑफिसर वाजिद अली, सिस्टम ऑफिसर अरमान फैजी, मो० फराज, मो० आलम, मो० असदुल्लाह, मो० याकुब आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के दूसरे सेशन में डॉ० बिस्मिल आरिफि के अध्यक्षता में मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ० बिस्मिल आरिफि, मोकिम दानिश, असरार दानिश, आलम सिद्दिकी, प्रवीन कुमार चुन्नु, काविश जमाली, नकी समस्तीपुरी, आसिफ वकील, अफताब समस्तीपुरी, रंजना लता, दीपक कुमार, मोजम्मिल समस्तीपुरी आदि ने अपने कलाम से श्रोताओं को मुगध कर दिया। मुशायरा का संचालन मोकिम दानिश ने किया। ताजपुर प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ऋतम्भरा आर्या के धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

Previous Post Next Post