झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ज़िले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उतरी के स्व फकीरा पासवान के 59 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र पासवान जो कि भारतीय थल सेना में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं और 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं ने दलसिंहसराय के कार्यपालक दंडाधिकारी समक्ष अपनी पत्नी विमला देवी के सेवा पुस्तिका में आयु 20 वर्ष अंकित है
जिसको लेकर उन्होंने एक शपथ पत्र दाखिल कर बताया है कि उनकी पत्नी का जन्म 01/01/1973 है !साथ ही उनके तीन पुत्र संतोष कुमार पासवान जन्म 06/06/1991,राम भरोस पासवान का जन्म 01/08/1992,एवं पंकज कुमार पासवान उर्फ गोविंद कुमार पासवान का जन्म 23/10/1995 है !
Tags:
Samastipur News