( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर। समस्तीपुर में 20 दिसंबर को फरोग-ए- उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन जिला उर्दू भाषा कोषांग द्वारा किया जाना है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी एके चौबे ने बताया कि उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार सरकार के द्वारा प्राप्त निर्देश में एवं जिलाधिकारी के अनुमोदन के आलोक में दिनांक 20 दिसंबर 2023 को उर्दू कर्मियों के दक्षता विकास एवं द्वितीय राजभाषा उर्दू के कार्यान्वयन प्रचार-प्रसार हेतु कार्यशाला,
सेमिनार एवं मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कर्पूरी सभागार, समस्तीपुर में सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक कार्यक्रम होना निर्धारित है। डीएम द्वारा दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा। जिसमें समाहरणालय समस्तीपुर के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित रहेगें। इसमें स्थानीय उर्दू वक्ताओं एवं शायरों द्वारा उर्दू के प्रचार-प्रसार संबंधी अपना मंतव्य प्रस्तुत किया जायेगा। वही छात्र व छात्राओं द्वारा भी फरोग-ए-उर्दू से संबंधित मकाला ख्वानी की जाएगी। उन्होंने सभी उर्दू प्रेमियों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर लाभ उठाए और मुशायरा को सफल बनाने में अपना योगदान दे।