( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर में पॉकेटमारों ने रिटायर्ड फौजी को एक लाख रुपये का चूना लगा दिया है. उन्हें जब तक इसका आभास होता तब तक बदमाश उनके बैग से एक लाख रुपये लेकर फरार हो चुके थे. घटना शहर के काशीपुर स्थित एसबीआई के एडीबी शाखा की बतायी जाती है.
पीड़ित फौजी धुरलख निवासी शिवनाथ लाल कर्ण ने घटना की सूचना स्थानीय नगर थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि सोमवार की दोपहर वे पोस्ट ऑफिस से रुपया निकाल कर काशीपुर एडीबी शाखा में जमा करने पहुंचे थे. रुपये उन्होंने अपने बैग में रख रखा था. उन्होंने बताया कि बैंक में उनके समीप एक-दो लड़के खड़े थे.
उन्होंने फॉर्म भर देने को कहा. शायद इसी बीच उनमें से किसी ने उनके बैग से सारा रुपया निकाल लिया. जब वे काउंटर पर रुपये निकालना चाहा तो वे गायब थे. नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या ने बताया कि पॉकेटमारी की सूचना मिली है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है !