झुन्नू बाबा
समस्तीपुर। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी। समाहरणालय परिसर में इसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रैली कलेक्ट्रेट से निकलकर ताजपुर रोड, आरएसबी इंटर स्कूल रोड, काशीपुर, पटेल मैदान रोड होते हुए एएनएम स्कूल परिसर में जाकर संपन्न हो गया।
इस दौरान डीडीसी ने कहा कि प्रदूषण के कारण कई बीमारी होती है। इस लिए लोगों को किसी भी प्रकार के प्रदूषण को कम करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। ताकि प्रदूषण मुक्त देश हो सके। सीएस डॉ. एसके चौधरी ने कहा कि जागरुकता रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरुक करना है। प्रदूषण के कारण कई प्रकार की बीमारी होती है। मौके पर डीपीएम ज्ञानेंद्र शेखर, डीपीसी डॉ. आदित्य नाथ झा, डीएस डॉ. गिरीश कुमार, विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. विनायक कुमार, डॉ. सैयद मेराज इमाम, आईडीएसपी के आरिफ अली सिद्दीकी, डीसीक्यूए डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक रामानंद विश्वजीत, सहित अन्य उपस्थित थे। इधर,दूसरी ओर जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रदूषण नियंत्रण दिवस को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।