झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! मुसरीघरारी थाना अन्तर्गत वी एलौथ निवासी सोनू कुमार एवं इनके भतीजा रोहित कुमार शर्मा से व्हाट्सएप मैसेज कॉल कर मांगी गयी वर्ना कार एवं पाँच लाख रूपये की रंगदारी मामले का सफल उद्भेदन करते हुये घटना में संलिप्त अपराधकर्मी मो० नसीम को किया गया गिरफ्तार। कांड में प्रयुक्त मोबाईल एवं सिम कार्ड बरामद ।
16.नवंबर के रात्री में मुसरीघरारी थाना अन्तर्गत ग्राम वी एलौथ निवासी सोनू कुमार एवं इनके भतीजा रोहित कुमार शर्मा से व्हाट्सएप मैसेज / व्हाट्सएप कॉल करके वर्ना कार एवं 5,00,000/- रूपये की रंगदारी की मांग की गयी एवं नहीं देने पर गाली-गलौज करते हुये जान से मार देने की धमकी दी गयी थी। इस संबंध में पीडित द्वारा थाने पर लिखित आवेदन देकर मुसरीघरारी थाना कांड सं0-216/23, दिनांक-29.12.2023, धारा-386/387 भावदि दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर संजय कुमार पांडेय के द्वारा कांड के सफल उद्भेदन हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम द्वारा मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार घटना में संलिप्त अपराधकर्मी मो० नसीम उम्र 24 वर्ष, पे०-मो० नसीर, सा०-धुरलख, थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है। अपराधकर्मी मो० नसीम के पास से घटना में प्रयुक्त रीयल मी० कम्पनी का एक टैब एवं सिम कार्ड तथा एक सैमसंग कम्पनी का एन्ड्रॉएड मोबाईल फोन में लगा 02 सिम कार्ड बरामद किया गया है। इनके द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार किये गए अपराधकर्मी मो० नसीम उम्र 24 वर्ष, पे०-मो० नसीर, सा०-धुरलख, थाना-मुफ्फसिल,समस्तीपुर