समस्तीपुर: 25,000,का ईनामी पल्सर को एसआईटी.ने कलकता से किया गिरफ्तार। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा धर्मपुर वार्ड नं०-09, भोला टॉकीज के प्रांगण में स्थित मधुलिका सिंह के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के सफल उद्‌भेदन हेतु तत्कालिन पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर के द्वारा इस डकैती की घटना का समीक्षा किया गया तथा मामले की गंभीरता को देखते हुये इस कांड का त्वरित उद्‌भेदन हेतु पूर्व से बने विशेष टीम में अन्य पुलिस पदाधिकारी को जोड़ा गया। 

आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस डकैती के कांड का सफल उद्‌भेदन किया गया है। इस घटना को कारीत करने में मुख्य अपराधी श्याम राय, दीपू कुमार, आयूष तांती, अहमद रजा उर्फ पल्सर, चाँद, मो० दुलारे एवं मो० मासुम तथा मो० एकरामूल समेत अन्य अपराधकर्मी शामिल थे। जिसमें से कुख्यात / मुख्य अपराधकर्मी 01. श्याम राय 02. दीपू कुमार ०३. आयुष तांती को नगर थानार्गत स्थित बसस्टैण्ड से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा इनके पास से 02 देशी पिस्तौल, 01 देशी कट्टा, 06 जिंदा कारतूस, एक चाक 03 मोबाईल, तथा लूटा गया 2,00,000/-रूपया को बरामद किया गया था। उक्त घटना में अहमद रजा उर्फ पल्सर फरार चल रहा था जिसे एसआईटी द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन कर के अधार पर कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है। इस अपराधी के खिलाफ नगर थाना कांड सं0-249/19,दिनांक-10.10.2019, धारा-395 भा०५०वि०। मुफ्फसिल थाना कांड सं0-507/19, दिनांक-10.11.2019. धारा-399/402/412 भा०द०वि० एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी विक्रम आचार्य, थानाध्यक्ष, नगर थाना। मुकेश कुमार, डीआईपू०शाखा,मो० खुशबुद्दीन, ओपी०अध्यक्ष मधुरापुर ,अफताब आलम, नगर थाना।

Previous Post Next Post