समस्तीपुर: नीतीश कुमार आधुनिक बिहार के के निर्माता है ! विजय चौधरी। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! मंगलवार को जद यू कार्यालय लोहिया आश्रम पर बिहार सरकार के वित्त वाणिज्य एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी पधारे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।ओर साथ ही अपने नेता आधुनिक बिहार के निर्माता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए गए कार्यों को जनता के बीच अधिक से अधिक प्रसारित एवं प्रचारित करने को कहा।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने उन्हें माला,पाग व चादर से सम्मानित किया।

इस अवसर पर जद यू नेता पूर्व विधायक सह राष्ट्रीय सचिव विद्या सागर सिंह निषाद, सुबोध कुमार सिंह, अनिल सिंह, अनस रिजवान, रामाश्रय प्रसाद सिंह,राजीव सिंह, रंधीर कुमार, राजकुमार सिंह, अमित कुमार गुल्लू, अखिलेश सिंह, डॉ समर्पण कुमार,अनिल सिंह बाबा,बृंद साह, अशरफी सहनी, विशाल कुमार,जगरनाथ कुंवर, राजगीर राम, रामबहादुर सिंह,प्रो तकी अख्तर, विरेन्द्र सिंह,डॉ अमित कुमार मुन्ना, प्रमोद मिलिंद,बिरिया देवी, शकुंतला वर्मा, प्रेमलता कुमारी, सुमित्रा देवी,राधा देवी, प्रेम पासवान,सुरज सहनी, अशोक कुमार पप्पू, अयोध्या पंडित, मुकेश कुमार, संजय कुमार राय,अरुण पासवान, शारिक रहमान लवली,राणा संजीव सिंह,छेदी लाल भरतीया, मन्तोष पटेल, नरेंद्र भगत, राजकुमार साह, दिलीप राय, बनारसी ठाकुर,मिंटु सिंह, उमेश कापर, रविंद्र ठाकुर, रज़ा अहमद, कुंदन कर्ण, वरुण साह,शर्वेदु कुमार, जमील अख्तर, विद्याकर झा,रामाशंकर राय, दानिश अहमद,आदि उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post