समस्तीपुर: आधारपुर पंचायत में मुखिया बेबी देवी ने बुजुर्गों के बीच बांटी कंबल। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में ठंड का असर अब दिखने लगा है। इसके कारण लोगों का दैनिक जीवन भी प्रभावित होने लगी है। पिछले एक सप्ताह से तापमान के नीचे होने के कारण ठंड के साथ-साथ कनकनी भी काफी बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में बुजुर्ग एवं गरीब लोगों को ठंड काफी सता रही है। 

ऐसे लोगों के लिए सरकार ने पंचायत को कंबल उपलब्ध कराना भी शुरू कर दिया है। इस कड़ी में ताजपुर प्रखंड के आधारपुर पंचायत में बुजुर्ग एवं असहाय के बीच मुखिया के द्वारा कंबल का वितरण किया गया। सोमवार को आधारपुर पंचायत में मुखिया बेबी देवी और पंचायत सचिव धनेश्वर राउत द्वारा सरकार द्वारा आवंटित कम्बल का वितरण बुजुर्ग असहायों के बीच किया गया। मौके पर सरपंच पति रामबाबू भगत, वार्ड सदस्य देवेन्द्र प्रसाद यादव, कमलेश राय, मो रिजवान, शेखर यादव, नारायण भगत, मनोज कुमार के अलावे मुखिया पति सह जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष यादव उपस्थि थे।

Previous Post Next Post