( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड आदर्शनगर गेट के पास बीते 28 नवंबर को एक चाय दुकानदार पर हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बुलेट मोटरसाईकिल बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान मथुरापुर ओपी के सारी निवासी तरुण सिंह के पुत्र वैभव कृष्ण ऊर्फ गोलू (23 वर्ष) के रूप में हुई है। अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए सदर डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना के बाद मुफ्फसिल थाना में कांड दर्ज किया गया था।
इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मुफ्फसिल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई थी। अनुसंधान में पता चला के तीन बदमाशों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त बदमाश वैभव कृष्ण को पुलिस बे आदर्शनगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसने पुलिस को बताया कि शंभू साह से जमीन रजिस्ट्री करवाने को लेकर उसे जान से मारने का भय दिखाने के लिए फायरिंग की घटना की गई थी। फायरिंग की घटना से पहले वह और उसका अन्य साथी अभियुक्त चंदन झा के घर में बैठकर घटना की योजना तैयार की थी। फरार अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस की छापेमारी टीम में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, एसआई आनंद कुमार कश्यप, एसआई मुकेश कुमार, पीएसआई राहुल वत्स राज हंस एवं पीएसआई विशाल प्रताप सिंह शामिल थे।