समस्तीपुर: मोदी सरकार ने देश के युवाओं का भविष्य किया बर्बाद। Samastipur News


युवा जदयू ने निकाला विशेष राज्य दर्जा के लिए पद यात्रा

       ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! जिला युवा जनता दल यू० समस्तीपुर द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग के समर्थन में युवा जदयू समस्तीपुर के अध्यक्ष विशाल कुमार के नेतृत्व में मथुरापुर घाट स्थित शहिद प्रदीप महतो के स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि देते हुए पदयात्रा प्रारंभ की गई, जो जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए बारह पत्थर मिडिल स्कूल चौक पर समाप्त हुई।

 इस पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा बिहार का अधिकार है माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से बिहार के विकास में गति आएगी और बिहार भी देश के विकसित राज्य में शामिल हो जाएगा। पदयात्रा में भाग लेते हुए जिला जदयू अध्यक्ष डॉक्टर दुर्गेश राय ने कहा कि युवा जदयू का यह अभिमान बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग में आम लोगों के समर्थन का अभिमान है आज केंद्र सरकार अपनी योजनाओं में केंद्र का हिस्सा समय पर नहीं दे रही है पिछड़े और अतिपिछड़े छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि केंद्र सरकार ने बंद कर दिया है। बिहार अपने सीमित संसाधनों से बिहार का विकास कर रही है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से योजनाओं में केंद्र का हिस्सा बढ़ेगा और राज्य सरकार अपने राशि से बिहार के अन्य योजनाओं में राशि खर्च कर बिहार को विकास के नए आयाम तक पहुंचाएगी जिला युवा जदयू अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नौजवानों को धोखा दे रहे हैं प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी का वादा करने वाले प्रधानमंत्री पिछले 9 वर्षों से सरकार में है। अब तक 18 करोड़ युवाओं को वादा के अनुसार नौकरी मिलना चाहिए था। लेकिन 10 लाख नौकरी भी नहीं दिए हैं और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए लोगों के बीच धर्म के आधार पर नफरत फैलाकर चुनाव जीतना चाहती हैं। युवा जदयू के कार्यकर्ता संकल्पित होकर भाजपा की सत्ता को 2024 में देश से हटाकर ही रहेगी, इस पदयात्रा में राहुल तिवारी,रामप्रवेश सहनी,नरेश दांगी,हिमाशु पांडे,राकेश पासवान,गुड्डू पटेल,मोनी कुमारी,सुमन लता कुमारी,सुशांत पटेल,रोहित चंद्रवंशी,कुश पाण्डेय,तकी अख्तर, ठाकुर राजीव सिंह,अनस रिजवान, संजय कुमार राय, बनारसी ठाकुर, शारिक रहमान लवली, संजीत कुशवाहा,कृष्ण देव कुशवाहा,संजय यादव,आशुतोष यादव,दीपक झा,संजीत कुशवाहा,राजीव कुमार पिंटू सिंह, रजा अहमद,रवि कुमार,सामंत कुमार,अनुष राज,विद्याकर झा,अजीत शाह,गौतम गोस्वामी,सतीश कुशवाहा,बलजीत बिहारी,सूरज कु यादव,बबलू यादव,रणधीर कु राय,जितेंद्र कुमार,कन्हैया महतो,मुकेश कुमार, मो फारूक,सोनू कुमार,रवि कुमार,पप्पू कुमार, शुभकांत ठाकुर,मो शोरेब,अफ्ताफ मुन्ना,पंकज पटेल,अकबर,ललित कुमार यादव,श्रीकांत यादव,अमन राज,रंजित सिंह,विकाश राज,रंजित कुमार,श्याम राज इत्यादि जदयू के कार्यक्रतागण उपस्थित थे।

Previous Post Next Post