समस्तीपुर: लूट कि घटना उद्भेदन चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। Samastipur News

        ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! ताजपुर थाना क्षेत्र के ग्कस्बे अहार स्थित देव सुन्दरी राय के घर में हुये लूट की घटना का सफल उद्भेदन करते हुये घटना में संलिप्त चार अपराधकर्मियों को ताजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है ! अपराधकर्मी के कब्जे से लूटा गया 04 मोबाईल सेट, एक सोने जैसा चेन, दो सोने जैसा कानबाली, एक सोने जैसा अंगूठी, दो सोने जैसा कंगना, दो चाँदी जैसा पायल, 10,000/- रूपया नगद एवं घटना में प्रयुक्त 03 मोबाईल बरामद किया गया है ।

 एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 21 दिसंबर रात्रि में ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे अहार स्थित देव सुन्दरी राय के घर में अज्ञात 04 अपराधकर्मियों के द्वारा घर में घुसकर वादिनी को हथियार का भय दिखाकर इनके गले से सोने का चेन, कानबाली, हाथ से घड़ी एवं गोदरेज का ताला तोड़कर गोदरेज में रखे डेढ़ लाख रूपया तथा 03 ऍन्ड्राएड मोबाईल फोन लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, समस्तीपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष ताजपुर, थानाध्यक्ष मुसरीघरारी, थानाध्यक्ष हलई ओपी, थानाध्यक्ष सरायरंजन, डीआईयू० टीम के सदस्यों के साथ घटना का सफल उद्भेदन करते हुये एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी द्वारा लगातार छापामारी किया जा रहा था। इसी क्रम में तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर घटना में संलिप्त 04 अपराधकर्मी क्रमशः 01. सुजीत कुमार पे०-सरोवर राय सा०-पिल्खी गंज पट्टी थाना-सकरा, जिला-मुजफ्फरपुर 02. अनीश कुमार उम्र 21 वर्ष, पे०- रामबाबू राय, सा०-कस्बेआहार, थाना-ताजपुर, जिला-समस्तीपुर 03. अभिनाश कुमार उम्र-20 वर्ष, पे०-बिरजू मल्लिक, सा०- पिल्खी गंज पट्टी थाना-सकरा, जिला-मुजफ्फरपुर 04. सुधांशु पंडित उर्फ साकेत पंडित, उम्र 20 वर्ष, पे०-कौशल कुमार मिश्रा, सा०- पिल्खी गंज पट्टी थाना-सकरा, जिला-मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया है !

Previous Post Next Post