समस्तीपुर: दूध लेकर जा रहे किसान को मारी गोली गंभीर स्थिति में भेजा गया पीएमसीएच। Samastipur News

• सिर में लगी है दो गोली 

( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के जलालपुर NH122 जवान चौक बांध के पास रविवार रात दूध लेकर जा रहे हैं एक किसान को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उनके सिर में लगी है। उन्हें गंभीर स्थिति में पटना के पीएमसीएच  में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।  जख्मी किसान डुमरी दक्षिणी चपरा गांव के अरविंद राय उर्फ पंडित राय बताए गए हैं। घटना की सूचना पर मोहनपुर ओपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 घटना के संबंध में बताया गया है कि पंडित राय रात मटियौना से दूध लेकर घर चपरा गांव लौट रहे थे। इसी दौरान जवांन चौक के पास इसी गांव के मुकेश कुमार उर्फ साधु ने उन्हें घेर लिया। पहले गाली गलौज की फिर उन ताबड़तोड़  गोली चला दी। गोली पंडित राय के सिर में व आंख के पास लगी। जबकि एक कंधे के पास से छू कर निकल गई। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने उन्हें तत्काल मोहनपुर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। 

घटना के पीछे बटईया जमीन‌ विवाद

बताया गया है कि इस घटना के पीछे गांव का बटईया जमीन का विवाद है। पंडित राय गंगा दियारा की  एक जमीन जोत रहे थे जबकि उस जमीन को गांव के ही साधु राय लेना चाहते थे इसी बात को लेकर दोनों के बीच पिछले कुछ दुनिया से तनातनी चल रही थी। लोगों ने बताया कि रविवार देर शाम भी इसी बात को लेकर गांव में दोनों परिवार के बीच गाली गलौज भी हुई थी। इसी दौरान रात में गोलीबारी की घटना  को अंजाम दिया गया।

मोहनपुर ओपी अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि एन एच122 पर जलालपुर जवान चौक के पास गोलीबारी की घटना हुई थी। गोली पंडित राय की आंख के पास लगी है उन्हें गंभीर स्थिति में पीएमसीएच भेजा गया है इस घटना के पीछे बटाई जमीन का विवाद बताया गया है अभी पीड़ित परिवार की ओर से ब्यान नहीं आया है बयान मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है आरोपी साधु राय फरार बताया गया है। ‌

Previous Post Next Post