समस्तीपुर: जूटमिल कर्मी को बदमाशों ने मारी गोली, ईलाज़ को सदर अस्पताल में भर्ती, रेफर। Samastipur News

( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर कीरत गांव में शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक की पहचान हसनपुर कीरत गांव के लड्डूलाल पासवान के 40 वर्षीय पुत्र अमरनाथ पासवान के रूप में की गई है.वह जूट मिल में काम करता है. परिजनों ने जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जख्मी को बाएं पैर में गोली लगी है. डॉक्टर उसकी हालत खतरे से बाहर बताते हैं. 

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी है-घटना को लेकर जख्मी ने बताया कि शाम में वह ड्यूटी से घर लौटा था. इसी बीच वो घर के बाहर शौच के लिए जा रहा था. इसी दौरान चार-पांच युवकों ने उसे पर फायरिंग शुरू कर दी. वह जान बचाकर अपने चचेरे भाई के घर की ओर भागा. इस दौरान एक गोली उसके पैर में लग चुकी थी.गोली की आवाज और हल्ला सुनकर आसपास के लोग दौड़े. इसके बाद सभी आरोपी घटनास्थल से भाग खड़े हुए. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जख्मी का कहना है कि उसका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, इसके बावजूद अचानक उस पर हमला किया गया है. 

जख्मी का नगर थाना पुलिस ने बयान लेकर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है. जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है!

Previous Post Next Post