समस्तीपुर: जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न आशुतोष को 5000 मीटर दौड़ में मिला गोल्ड मेडल। Samastipur News

 

पुरुष वर्ग के फर्राटा दौड़ का तीनों खिताब रोसड़ा को 


                   ( झुन्नू बाबा )

समस्तीपुर ! शहर के पटेल मैदान में पिछले दो दिनों से चल रहे जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता गुरुवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया । प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न आयु वर्ग के  अंडर 14 जैवलिन थ्रो में समस्तीपुर के प्रियांशु रानी को प्रथम ख्याली कुमारी को द्वितीय एवं एकांती  कपूर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  अंडर 16 बालिका वर्ग के 1600 मीटर दौड़ में राजनंदिनी कुमार, मौसम कुमारी एवं सरिता कुमारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

अंडर 16 बालिका वर्ग के डिस्कस थ्रो में समस्तीपुर की उज्जवल रानी डीएवी की राजलक्ष्मी एवं साक्षी कुमारी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 16 बालिका वर्ग के जैवलिन थ्रो में समस्तीपुर की लक्ष्मी कुमारी साक्षी कुमारी व अभिलाषा कुमारी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

अंडर 18 बालिका वर्ग के 200 मीटर दौड़ में समस्तीपुर की पिंकी कुमारी ने प्रथम मोनी कुमारी ने द्वितीय एवं काजल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 18 बालिका वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में समस्तीपुर की दीपिका राज, अपर्णा झा एवं दिव्या कुमारी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 अंडर 18 बालिका वर्ग के 400 मीटर दौड़ में दलसिंहसराय की  अंशु कुमारी ने द्वितीय एवं बबीता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग के 200 मीटर दौड़ मे सुमन कुमार , वीरेंद्र कुमार एवं रोसरा के बाबूलाल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । 



पुरुष वर्ग के 400 मीटर दौड़ में समस्तीपुर के विक्की कुमार, मोहम्मद सुफेद आलम एवं रोशन कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग के डिस्कस थ्रो में समस्तीपुर के यीशु कुमार , मोहम्मद सुफेद आलम एवं शुभम कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग के फर्राटा  दौड़ में रोसरा के धीरज कुमार,  बाबूलाल कुमार एवं प्रशांत कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग के 5000 मीटर दौड़ में समस्तीपुर के आशुतोष कुमार ने प्रथम यश कुमार ने द्वितीय एवं सुधांशु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 18 बालक वर्ग के लॉन्ग जंप में समस्तीपुर के अभिषेक कुमार मोहम्मद आफताब एवं दलसिंहसराय के प्रताप सिंह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 16 बालक वर्ग के जैवलिन थ्रो में समस्तीपुर के श्याम कुमार, अंकित राज एवं सूरज कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष रजिउल इस्लाम रिज्जू, सचिव रुस्तम अली, निशांत कुमार तिवारी, अमन कुमार,डॉ एनके आनंद एवं डॉ सफदर इमाम ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया । इस अवसर पर  मोहम्मद नौशाद ,  मोहम्मद शकील, आयोजन सचिव  सत्यनारायण ठाकुर, सुभीत कुमार सिंह , कुशेश्वर राय, मोहम्मद अब्बास अंसारी,  मोना,  नरेश कुमार महतो , बॉबी शबनम,  मोहम्मद शाहिद, अनिल कुमार एजाजुल हक नन्हे, शाहनवाज हसीब, रक़ीब खान,एवं असद आलम साहिल बहुत सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Previous Post Next Post