झुन्नू बाबा
• परिजन ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप ।
समस्तीपुर में जमीनी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया । मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गंज वार्ड-24 की है । मृतक की पहचान मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के राजाजान गांव के सुभाष राय के पुत्र गोविंद राय के रूप में हुई है , जबकि जख्मी की पहचान कृष्णमूर्ति के रूप में हुई है जिसका पीएमसीएच पटना में इलाज जारी है ।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तप्तिश में जुट गई है । पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुभाष राय का अविनाश झा के साथ जमीन का विवाद चल रहा था ।
सुभाष राय को न्यायालय से डिग्री मिल गई थी , बावजूद अविनाश झा जमीन पर अपना दावा कर रहा था । तीन दिन पूर्व भी अविनाश झा के द्वारा मृतक के परिवार को धमकी दी गई थी । जिसकी शिकायत परिजन के द्वारा थाने में की गई थी । परिजन का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही घटना घटी है ।
परिजन का बताना है कि दोनों सहोदर भाई विवादित जमीन पर बने झोपड़ी में सो रहे थे । इसी बीच देर रात अविनाश झा अपने कुछ सहयोगियों के साथ पहुंचकर दोनों के साथ मारपीट किया और फिर गोली मार दी । जिससे बड़े भाई गोविंद राय की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई , जबकि छोटा भाई कृष्णमूर्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है । इस घटना को लेकर परिजनों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है । वहीं पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।