समस्तीपुर: हत्या मामले में पूर्व विधायक हाई कोर्ट से बड़ी राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर। Samastipur News

 ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! मंगलवार को कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गयी l अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, संचालन राजद मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिह चंदेल तथा धन्यवाद ज्ञापन नगर परिषद के पूर्व सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता ने की l पटना हाई कोर्ट द्वारा हत्या के मामले में हसनपुर के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम को आरोप मुक्त करने पर खुशी का इजहार करते हुए मिठाई वितरित की गयी l 

बैठक में मौजूद पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम का भव्य स्वागत माला, पाग, चादर तथा मोमेंटो से किया गया l बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं l उन्हें सदैव कानून तथा न्यायालय पर भरोसा रहा है l राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती ने कहा कि बड़े भाई सुनील कुमार पुष्पम बेहद कर्मठ तथा ऊर्जावान संगठनकर्ता है l ये सामाजिक न्याय तथा सामाजिक सद्भाव के प्रतीक है l इन्होने सदैव समाज के उत्थान तथा गरीबो के कल्याण के लिए काम किया है l इनके मार्गदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल के संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान होगी l बैठक सह अभिनन्दन सनारोह को पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम , राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, नगर परिषद के पूर्व सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , जिला महासचिव जगदीश राय, जिला उपाध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य राम विनोद पासवान , जिला प्रवक्ता क्रमशः राकेश कुमार ठाकुर , भिखारी लाल सिह, संजय नायक , राजद दलित सेल के प्रदेश सचिव राजेन्द्र राम, राजद मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिह चंदेल, कार्यालय सचिव रोशन यादव , राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव , जिला राजद नेता उमाशंकर यादव , गुंजन देवी , जिला महासचिव सुंदेश्वर राय, जिला कोषाध्यक्ष विश्वनाथ राम, प्रमोद राय, संजय सुमन , रामसागर महतो , महेश्वर राय, अमन कुमार , जितेन्द्र यादव , चितनारायण यादव, कक्कू भास्कर आदि ने भी सम्बोधित किया l

Previous Post Next Post