समस्तीपुर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई हत्या कांड के एक अपराधी को पुलिस ने दबोचा। Samastipur News

 

                   ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेपुर निवासी प्रेम कुमार सिंह उर्फ जीवछ सिंह की 18 अक्टूबर को अपराधियों ने  गोली मारकर हत्या कर दिया था इस मामले का दलसिंहसराय पुलिस ने सफल उद्‌भेदन करते हुये कांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है!

 दलसिंहसराय डीएसपी मो0 नजीब अनवर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 18 अक्टूबर को संध्या 6.30 बजे मृतक प्रेम कुमार सिंह उर्फ जिवछ सिह अपने ग्राम मधेपुर वार्ड नं0-14 स्थित अपने अण्डा फार्म के प्रांगण में बैठे हुए थे। इसी दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा जाकर उनके अण्डा फार्म पर ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में दलसिंहसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलसिंहसराय के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीक अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधी पिपरपांती केवटा निवासी सुरेश पासवान के पुत्र विक्रम पासवान को गिरफ्तार किया गया है ! उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने इस कांड में अपनी संलिप्तता कबूल किया है!गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा व एक ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है ! बताया जाता है कि घटना में शामिल दो अन्य अपराधी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है !

Previous Post Next Post