समस्तीपुर पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई से मिली बड़ी कामयाबी :
( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर जिला पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम के द्वारा मोहनपुर ओपी अध्यक्ष दिवंगत नंदकिशोर यादव हत्याकांड में संलिप्त मुख्य अपराधकर्मी एवं 25000/- का इनामी पशु तस्कर मेघु प्रसाद को उजियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर जाहीद
चौक कमला गेट के पास किया गया गिरफ्तार। अपराधकर्मी के कब्जे से एक लोडेड देशी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता मिली है! बतादें की 14 अगस्त की रात्रि में कर्तव्य के दौरान अपराधियों के साथ हुए मुठभेड़ में गोली लगने से तत्कालिन मोहनपुर ओपी प्रभारी स्व० नंद किशोर यादव वीरगति को प्राप्त हो गए थे। इस घटना में संलिप्त 07 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है। 14 अगस्त की रात्रि में मोहनपुर ओपी प्रभारी अपराधकर्मियो चोरों की गिरफ्तारी को निकले थे। छापेमारी के दौरान अपराधियों से इनकी साहसिक मुठभेड़ हुई जिसमें तत्कालिन मोहनपुर ओपी प्रभारी शहीद हो गये थे। इस संका में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये कांड का त्वरित उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटोरी रवि शंकर प्रसाद,एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलसिंहसराय मो0 नजीब अनवर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी टीम के द्वारा इस घटना में संलिप्त मवेशी गिरोह के कुल 07 अपराधकर्मियों को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है। घटना में संलिप्त अन्य अपरणधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम के द्वारा मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लगातार नालंदा पटना जहानाबाद एवं राज्य के बाहर के संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही थी, इसी कम में एसटीएफ एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर इस कांड के मुख्य अपरकाकर्मी मेधु प्रसाद उम्र 28 वर्ष, पे० उमेश प्रसाद उर्फ उमेश गोप उर्फ हड्डी गोष, सा०-अरहापर, धाना कराव परशुराय, जिला-नालंदा को उजियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर जाहीद चौफ कमला गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मेधु प्रसाद ने पूछताछ के दौरान घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुये समस्तीपुर जिला के उजियारपुर, पटोरी, मोहनपुर ओपी क्षेत्र में भी मवेशी चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। गिरफ्तार मेधु प्रसाद को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा व दो ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है!