समस्तीपुर: घर निर्माण में लगे मजदूरों पर अपराधियों ने की अंधाधुंद फायरिंग एक ज़ख्मी। Samastipur News

      ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर जिले के घटहो ओपी थाना क्षेत्र के खजूरी गाव के चकअहलेदाद में घर के निर्माण कार्य में लगे मजदूर पर अपराधियों ने अंधाधुंध फाइल कर दी अपराध अफ्रीका माहौल हो गया इसमें एक मजदूर को गोली लगने से जख्मी हो गया जिससे आनंद फॉर्म में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना के बारे में बताया जाता है कि जमीनी विवाद को लेकर पूर्व से चल रहे  विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ

 इसमे चेक चकअहले दाद गांव के रामदेव महतो के घर में निर्माण का कार्य कर रहे मजदूरो पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें एक मजदूर को गोली लगने से जख्मी हो गया आसपास में सूचना मिलते ही अन्य मजदूर सहित लोगों में अपना तफरी का माहौल हो गया जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना के बारे में बताया जाता है कि रामदेव महतो और  राम प्रकाश महतो में जमीनी विवाद को लेकर पूर्व से ही विभाग चला रहा था जिसको को लेकर गांव में तनाव का माहौल था घर बनाने घर के निर्माण को लेकर अचानक बात विवाद के बाद आहट दर्जन से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिसमें एक मजदूर को गोली लगी है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर मामले की जांच पर जुट गई है जख्मी की पहचान उमेश महतो के रूप में बताया जा रहा है जख्मी का घर खजूरी गांव बताया जा रहा है

Previous Post Next Post