झुन्नू बाबा
• यूनियन बैंक व मीडिया एकादश हुआ बाहर
समस्तीपुर। स्थानीय पटेल मैदान में समस्तीपुर टाउन मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन की टीम शिक्षा विभाग की टीम, यूनियन बैंक की टीम एवं मेजबानी कर रहे मीडिया की टीम के बीच सीमित 12 ओवर का मैच खेला गया। पुलिस की टीम विजेता एवं शिक्षा विभाग की टीम ने उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। खेले गए प्रथम मैच में पुलिस प्रशासन की टीम ने यूनियन बैंक को 55 रनों से हराया।
निर्धारित 12 ओवर के मैच में पुलिस प्रशासन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाली कुमार के 101 रन, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के आठ रन एवं एएसपी संजय कुमार पाडे के 10 रनों के बदौलत 138 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में यूनियन बैंक की टीम दीपक कुमार के 18 रन एवं अभिजीत घोष के 12 रनों के बाबजूद 83 रन ही बना सकी।
द्वितीय मैच में मीडिया एकादश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकेश वर्मा के 12 मंटुन कुमार व विनय कुमार के 10-10 रनों के बदौलत मात्र 69 रन बनाई।
जवाब में शिक्षा विभाग के शिक्षक एकादश की टीम राहुल के 18 एवं मनीष ठाकुर के 15 रनों के बदौलत 73 रन बनाकर मैच जीत गई।
इस आयोजन को सफल बनाने में ज़िले के वरिष्ठ पत्रकार आर कौशलेन्द्र, शिव चंद्र झा, कृष्ण कुमार, जहाँगीर आलम, रमेश शंकर राय,मो0 नसीम, ज्योति कुमार सिंह बाला,नितेश कुमार, मोहन कुमार मंगलम, शशि राज़ सिंह, पद्माकर सिंह लाला, अंगद कुमार, पुरषोत्तम कुमार, कन्हैया कुमार, विनय भूषण, रामरूप राय,सुरेश कुमार राय, आदि की महत्ती भूमिका रही!