( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल के द्वारा शनिवार को समस्तीपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, घोड़ासहन तथा रक्सौल स्टेशन पर कैटरिंग सेवा, साफ़-सफाई सहित उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया गया और विकास कार्यों का जायजा लिया गया। महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का जायजा भी लिया।
महाप्रबंधक सर्वप्रथम मुजफ्फरपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, शौचालय, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का विस्तृत निरीक्षण कर साफ़-सफाई, यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने क्रू-लॉबी का जायजा लिया और उपलब्ध सुविधाओं को देखा । तत्पश्चात महाप्रबंधक ने सीतामढ़ी स्टेशन का गहन निरीक्षण कर साफ़-सफाई सहित यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इसी क्रम में महाप्रबंधक घोड़ासहन स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, संरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पैनल रूम सहित यात्री सुविधा एवं सुरक्षा/संरक्षा से जुड़े संपूर्ण व्यवस्थाओं का गहन मुआयना किया। महाप्रबंधक के द्वारा रक्सौल स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव सहित मुख्यालय तथा समस्तीपुर एवं सोनपुर मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे।