पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधायक पहुँचे नव दंपति को आशीर्वाद देने
( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! शहर के मथुरापुर स्थित गजराज पैलेस में शनिवार को काज़ी शकील एकता, लखनीपुर महेशपट्टी उजियारपुर निवासी की सहेबज़ादी मारिया एकता का निकाह डॉ राशिद जमील वारिसनगर के रामपुर निवासी के साहेबजादे डॉ फ़राज़ जमील के साथ निकाह सम्पन्न हुआ!
इस अवसर पर दोनो जोड़े को आशीर्वाद देने पहुँचे पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद, बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता, विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, कामरान मल्लिक, रणविजय साहू, कैपिटल गन हाउस के अताउर रहमान,
बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज़ डायरेक्टर तैयब परवेज़,चार्टेड अकॉउंटेड मोतिउर रहमान, डॉ आबिदुर रहमान, वरिष्ठ अधिवक्ता सह वतन विकास मंच के संचालक अंज़ारूल हक सहारा,मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज़ के डायरेक्टर मो0 अबू तमीम, काज़ी नसीम एकता, काज़ी फहीम एकता,
शिक्षाविद आफ़ताब अहमद,मो0 इमाम रिज़वी, सैयद जमशेद रिज़वी, ज़िले के लोकप्रिय समाजसेवी रज़ीउल इस्लाम रिज्जु, रोज़ बड्स स्कूल के संचालक आले नबी, एसएम मोनाजिर अली, सैयद रूमी, डॉ सफदर इमाम, परवेज़ अहमद उर्फ पप्पू मस्तान, तन्विरुल इस्लाम, पप्पू खान, मो0 एहतेशाम, सदरे आलम, अंजुम असग़र,तारिक नबी, परवेज़ आलम,जुल्फिकार अली उर्फ भाईजान, नकीब एकता, एखलाकुर रहमान शादाब, साहेब खान, पप्पू खान, खालिद बिन हैदर उर्फ मुनचुन, सैयद इरफान हुसैन,एजाजुल हक नन्हे, सैयद मशरुर हुसैन,सैयद तुफ़ैल अहमद, नजमुल होदा उर्फ बच्चा बाबू, शाहनवाज़ हसीब,आदि समेत सैकड़ों लोगों ने दूल्हा दुल्हन को बधाई देते हुये अपनी शुभकामनाएं दी !