समस्तीपुर: अदालत के आदेश पर बनी दीवार को रात के अंधेरे मे दबंगों ने जेसीबी से तोड़ा। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर, ज़िले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द इलाके से इलाके के दबंगो की दबंगई रात के अंधेरे मे सिसिटीवी कैमरे मे कैद हो गई है, सीसीटीवी कैमरे मे कैद एक जेसीबी दिखाई दे रही है जो जेसीबी दीवार को तोड़ती हुई नजर आ रही है, वहीं मौके पर एक महिला सहित कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं जिनकी पहचान घर के मालिक सुनिल सिंह ने की है, उनका आरोप है की उनका दीवार जेसीबी से तोड़ने वाला इलाके का ही एक दबंग सचिन कुमार है जो जेसीबी चला रहा है 

वहीं सुनील ने यह भी बताया है की मौके पर जेसीबी के मालिक अंजनी सिंह भी मौजूद हैं, उनके आलावा इलाके के कुछ और दबंग संजीत कुमार उर्फ़ मुन्ना, अमित कुमार उर्फ़ बबलू, दिनेश सिंह उर्फ़ कमल मौजूद हैं वहीं सीसीटीवी कैमरे मे दिखाई दे रही महिला की पहचान चंद्र कला देवी के रूप मे हुई है, सुनील सिंह का आरोप है की वह महिला उनके दूर की रिस्तेदार है और वह इलाके के गुंडों के साथ उनके घर की दीवार तोड़वाई है सुनील ने कहा की वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे रहते हैं उनकी माँ अकेले उस घर मे रहती है, सुनील ने आरोप लगाया की दबंगों ने यह धमकी दी है की वह अपने घर को छोड़ अपनी माँ को लेकर इलाके को छोड़कर चले जाएं नही तो उनको अपनी जान से हाँथ धोना पड़ेगा ऐसे मे सुनील ने खुद की और अपनी माँ की सुरक्षा के साथ -साथ अपने घर की टूटे दीवार को दोबारा जोड़वाने की गुहार थाने मे लगाई है पर थाने से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर कोई भी ठोस कदम नही उठाया गया है, जिस कारण सुनील सिंह और उनकी माँ डर और भय के साये मे जीनों को मजबूर हैं !इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने कर्पूरीग्राम थाना में एक आवेदन दिया है ! वहीं इस घटना को लेकर कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह से मोबाइल से संपर्क किया गया पर उन्होंने ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जाँच कर कार्रवाई किया जाएगा !

Previous Post Next Post