( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर में क्रिकेट मैच के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई । इस दौरान दोनों पक्ष के बीच लाठी डंडे और गोलीबारी हुई । गोलीबारी की घटना में मैच का अंपायर जख्मी हो गया । घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव की है । जख़्मी की पहचान मेहराज खान के रूप में हुई है । आनन फ़ानन में जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि खजूरी गांव के पास क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था । मैच के दौरान किसी बात को लेकर दोनों टीमों के बीच झड़प हो गई । इस दौरान अंपायर के द्वारा बीच बचाव कर मामले को शांत कर दिया गया । बाद में दूसरे पक्ष के के लोग लाठी डंडे लेकर अचानक अंपायर पर हमला कर उसकी जमकर पिटाई कर दिया । मारपीट के दौरान एक युवक के द्वारा फायरिंग की गई । जिसमें अंपायर गंभीर रूप से जख्मी हो गया । घटना के बाद आनन फानन में जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है । इधर घटना के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तप्तिश में जुट गई है ।