समस्तीपुर: रेमंड्स शोरूम के स्वामी से मांगी 20 लाख की रंगदारी जाँच में जुटी पुलिस। Samastipur News


                   ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! जिले के एक बड़े कपड़ा व्यवसायी रेमंड शोरूम के मालिक से अपराधियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रुपये नहीं देने पर व्यवसायी को बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी है. बदमाशों ने व्यवसायी को उनके मोबाइल पर इसको लेकर कई बार कॉल किया है. पीड़ित व्यवसायी दीपक मोदी ने घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य एवं उनकी टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी! 


टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए तीन युवकों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए संदिग्धों में शहर का एक कोचिंग संचालक भी बताया जाता है. वैसे पुलिस इस कार्रवाई को लेकर फिलहाल विशेष कुछ बताने से परहेज कर रही है. नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने पूछे जाने पर सिर्फ इतना बताया कि कपड़ा व्यवसायी ने मोबाइल पर रंगदारी मांगने की सूचना दी थी. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.उधर, घटना को लेकर सूत्रों का बताना है कि 18 दिसंबर को शहर के चर्चित कपड़ा व्यवसायी रेमंड शोरूम के मालिक दीपक मोदी के मोबाइल पर किसी ने फोन कर उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. पहले तो उन्हें लगा कि किसी ने मजाक या यूं ही नशे में डराने का प्रयास किया है. लेकिन इसके बाद कई बार कॉल किया गया तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना से व्यवसायी का परिवार काफी दहशत में है. वैसे नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना की बारीकी से छानबीन में जुटी है!

Previous Post Next Post