( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! भारतीय जनता पार्टी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुजीत भास्कर के नेतृत्व में गुरुवार को पटेल मैदान समस्तीपुर गोलंबर के निकट टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों द्वारा टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी मुर्दाबाद, राहुल गांधी मुर्दाबाद, इंडी गठबंधन मुर्दाबाद, घमण्डिया गठबंधन मुर्दाबाद नारा लगाया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसान जाट और किसान परिवार से आने वाले माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जिस तरह राहुल गांधी के निर्देशन में अपमान किया जा रहा है, वह असहनीय है. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा इनका मिमेकरिंग कर मजाक बनाना और राहुल गांधी के द्वारा इसका वीडियो बनाना यह बहुत ही शर्मनाक है। भारत इसका बदला जरूर लेगा और जिस तरह से वे आज कैमरों का इस्तेमाल कर रहे हैं, कल वे कैमरों से अपना चेहरा छिपाएंगे।
विधान परिषद सदस्य डॉ. तरुण कुमार चौधरी ने कहा उपराष्ट्रपति का पद एक संबैधानिक पद होता है, उप राष्ट्रपति देश का दूसरा सर्वोच्च सम्मानित पद है, और इस पद पर बैठे उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर का टीएमसी सांसद के द्वारा मिमेकरिंग करना, और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा इस मिमेकरिंग का वीडियो बनाना, मजाक बनाना बेहद ही घटिया हरकत है, देश इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। पुतला दहन कार्यक्रम उपस्थित कार्यकर्ताओं में राम सुमिरन सिंह, शशिकांत आनंद,जिला महामंत्री कौशल पांडे, प्रेम दास, शशिकांत आनंद,सुनील गुप्ता, मुकेश कुमार सिंह, सुजय पासवान,सजन शेखर प्रसाद, दयालू पटेल ,अशोक निषाद , हीरा पासवान , सुधीर शर्मा, कृष्ण गोपाल शर्मा, रणजीत मिश्रा, वीरेंद्र यादव, जगदेव राम, अविनाश भारद्वाज, संग्राम सिंह, अविनाश चंदेल, विनय कुमार झा, कैप्टन कमलेश साहनी, मुकेश भास्कर, संजय सुरेखा, राजू कुमार, राजू पटेल, विजय शंकर ठाकुर ,विष्णु देव कुशवाहा, गोपाल शर्मा, अरविंद कुशवाहा,शिव कुमार पांडे, हेमंत मिश्रा,गौतम कुशवाहा, प्रदीप सिंह सुधीर शर्मा, दिनेश बाजपेई ,सौरभ ठाकुर, घनश्याम भरोस पंडित, विकास कुमार,राजकुमार पांडे, बैजू कुमार, देवकांत झा, पंकज सिंह,उदय चौधरी, दीपक सत्यार्थी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।