( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! ज़िले के बंगरा थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पास हुये लूट की घटना का सफल उद्भेदन करते हुये अपराधकर्मी मो० आरजू को किया गया गिरफ्तार।
अपराधकर्मी के कब्जे से 01 देशी पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाईकिल, मोबाईल एवं लूटी गयी पर्स एवं आधार कार्ड बारामद किया गया है!
एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 7 दिसंबर को समय करीब 12:40 बजे रितेश कुमार, बंगरा थाना क्षेत्र के ठाकुर चौक सादीपुर स्थित अपने हार्डवेयर एवं साइबर कैफ के दुकान से (01 लाख 20 हजार) रूपया लेकर अपनी बाइक रजि०नं०-बीआर -33ए0एम0-3235 से ताजपुर स्थित स्टेट बैंक में रूपया जमा करने चला था। इसी दौरान में पावर हाउस के आगे अपाचे मोटरसाईकिल सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर इनके पैकेट में रखा (01 लाख 20 हजार रूपया एवं अन्य कागजात) लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था,
मामले की गंभीरता को दखते हुये एएसपी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर कांड के उद्भेदन की दिशा में अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर कांड में संलिप्त मुख्य अपराधकर्मी मो० आरजू, उम्र 26 वर्ष, पिता-मो० प्यारे, ग्राम-गद्योपुर, थाना-बंगरा, जिला-समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है। अपराधकर्मी मो० आरजू के पास से 01 देशी पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाईकिल, मोबाईल एवं लूटी गयी पर्स एवं आधार कार्ड बारामद किया गया है। बरामद पिस्टल के संबंध में अपराधकर्मी के विरूद्ध अलग से आर्म्स एक्ट के तहत कांड पंजीकृत किया गया है।एसआईटी में शामिल पुलिस पदाधिकारी पुनि मुकेश कुमार, डीआईयू शाखा प्रभारी पुअनि मनीषा कुमारी, थानाध्यक्ष बंगरा थाना।
पुअनि राजन कुमार, डीआईयू शाखा।
पुअनि फैजूल अंसारी,डीआईयू शाखा।
पुअनि रामावधेश सिंह, बंगरा थाना।