समस्तीपुर: ज़मीन पर बलपूर्वक घेराबंदी कर रहे चार को मुफस्सिल पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा। Samastipur News

    ( झुन्नू बाबा )


 समस्तीपुर ! मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गदादपुर चकनूर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास बल पूर्वक घेराबंदी करवा रहे चार अभियुक्तों 01 वीरचन्द्र राय उर्फ वीक 02. मो० मन्नी 03 निखिल कुमार 04. नितीश कुमार को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 01 देशी पिस्टल, 14 जिन्दा कारतूस तथा 03 मोबाईल फोन बरामद। 18 दिसंबर को पुनि मुकेश कुमार ने मुफ्फसिल थाना रिजर्व गार्ड के साथ सरकारी गश्ती कर रहे थे इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि

 01. वीरचन्द्र राय उर्फ बीरू पे० राम विलाश राय,दादपुर चकनूर, थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर अपने कुछ साथियों के साथ  हथियार से लैश होकर दादपुर चकनूर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से सटे जमीन को अपने साथियों के जमा होकर बलपूर्वक जबरदस्ती घेराबंदी करवा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए पुनि मुकेश कुमार साथ सशस्त्र बल पुलिस वाहन से दादपुर चकनूर स्थित दिल्ली पस्तिक स्कूल के पास पहुँचे। पुलिस गाड़ी को देखकर बाउन्ड्री वॉल करा रहे लोग दिल्ली पक्निक स्कूल के अन्दर एवं मजदूर किस्म के लोग चौर की तरफ भाग निकले। दिल्ली पब्लिक स्कूल के अन्दर भागे लोगों का पिछा मुकेश कुमार के द्वारा सशस्त्र बल के साथ किया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के अन्दर भागे चार व्यक्तियों को पुलिस अपने अभिरक्षा में लेकर नाम  पता पूछने पर पकड़े गये चारों व्यक्तियों ने अपना-अपना नाम 01. वीरचन्द्र राय उर्फ वीरू पे0 विलाश राय 02. मो० मन्नी पे-मो0 अलाउद्दीन दोनो सा०-दादपुर चकनूर, 03. निखिल कुमार, राजेश कुमार पासवान, न्यू कॉलोनी धरमपुर, वार्ड नं०-06, तीनों थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर 4. नितीश कुमार, पे०-दिलीप पासवान, धरमपुर वार्ड नं0-27, थाना-नगर, जिला-समस्तीपुर बताया। पुलिस अभिरक्षा में लिये गये चारों व्यक्तियों का तलाशी लेने पर 01 देशी पिस्टल, 14 जिन्दा कारतूस तथा मोबाईल फोन बरामद हुआ जिरा संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-536/23. दिनांक-18.12.2023 धारा-25(1-बीए/ 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद एकदेशी पिस्टल एवं 14 ज़िंदा कारतूस व तीन मोबाइल मिला है ! छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह 

मुकेश कुमार, मुफ्फसिल थाना। वत्स राहुलराज हंस,रंजीत कुमार समेत

अन्य मुफ्फसिल थाना रिजर्व गार्ड के सिपाही।

Previous Post Next Post