( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! एन्टी नारकोटिक्स सेल की टीम द्वारा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर बुल्ले चौक स्थित एक घर से ब्राउन शुगर तस्कर अभिषेक कुमार को किया गया गिरफ्तार। तस्कर अभिषेक कुमार के घर से 30 पूड़िया स्मैक, 01 के0जी0 गांजा, 19940. 00/-रूपया नगद बरामद किया गया है! प्रेसवार्ता करते हुये एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि 23 दिसंबर की रात्रि में परि०पुअनि नितुन कुमार
हॉक्स टीम के साथ थाना क्षेत्र में आसूचना संकलन एवं अपराधियों के गतिविधि पर निगरानी रखने हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली की अभिषेक कुमार पिता नागेन्द्र राय सा० जितवारपुर बुल्ले चौक जो ब्राउन शुगर का व्यापार करता है अभी अपने घर पर साथियों के साथ मिलकर ब्राउन शुगर का खरीद बिकी कर रहा है। उक्त सूचना पर थाने की गरती टीम एवं हॉक्स की टीम के द्वारा सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सा० जितवारपुर बुल्ले चौक स्थित अभिषेक कुमार के घर पर छापेमारी किया गया तो पुलिस गाड़ी को देखकर घर से निकलकर तीन युवक भागने लगे जिसमें से पुलिस के द्वारा एक युवक को पकड़ लिया गया एवं 02 युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। पकड़ाये तस्कर ने अपना नाम 01 अभिषेक कुमार पिता नागेन्द्र राय सा० जितवारपुर बुल्ले चौक थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर बताया। भागने वाले इनके दो साथी तस्कर की पहचान की गयी है जिनके गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। तस्कर अभिषेक कुमार के घर की तलाशी के कम में इनके घर से 30 पूड़िया स्मैक, 01 के०जी० गांजा, 19940.00/-रूपया नगद बरामद हुआ। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-542/23,-24.12.2023, धारा-8,20/21 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम / पता-
अभिषेक कुमार पिता नागेन्द्र राय सा० जितवारपुर बुल्ले चौक थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर।
छापेमारी दल में शामिल सदस्यः-
पुनि सह थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना।पुअनि मुकेश कुमार, मुफ्फसिल थाना। परि पुअनि नीतीन कुमार, मुफ्फसिल थाना।
सअनि दिलीप कुमार चौधरी, मुफ्फसिल थाना।