समस्तीपुर: पुलिस की मौजूदगी में युवक की गोली मारकर हत्या। Samastipur Breaking News

 झुन्नू बाबा 

 • महज तीन कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर हुई घटना ।

समस्तीपुर !  उजियारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी में पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई । घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका का गांव की है । मृतक युवक की पहचान धनेश्वर प्रसाद महतो के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है । घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का बताना है कि महज तीन कट्ठा जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था । 

1982 में भी इसी जमीन को लेकर एक हत्या हुई थी । इसके बाद मामला थोड़ा ठंडा पड़ गया । लेकिन 16 नवंबर को एक बार फिर विवाद को लेकर सब्जी बेचकर लौट रहे मृतक के भाई के साथ आरोपी पक्ष के लोगों के द्वारा मारपीट और लूटपाट की गई थी जिसकी प्राथमिक की दलसिंहसराय थाने में दर्ज कराई गई थी । अभी पुलिस उसे मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं की थी कि देर शाम आरोपी पक्ष के विनोद महतो , मिथिलेश महतो और महेश महतो ने घर के पास खड़े युवक सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के परिजन आरोपियों को पकड़ने की कोशिश किया  तब आरोपी पक्ष के तरफ से रोड़ेबाजी की गई । मृतक के परिजनों का आरोप है कि जिस वक्त यह घटना हुई थी महज 50 फीट की दूरी पर उजियारपुर थाने की पुलिस वहां मौजूद थी । लेकिन पुलिस के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई । गोली लगने के बाद जब युवक गिर पड़ा तब पुलिस के द्वारा उसे उठाकर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया । इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ।

Previous Post Next Post