झुन्नू बाबा
सममस्तीपुर ! बीते 14 नवंबर को मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर विषहर स्थान वार्ड नं0-03 में एक आठ वर्षीय बालक के साथ पड़ोस में रहने वाले मुन्ना पोद्दार, पे०-कुबेर पोद्दार के द्वारा बिस्कुट देकर बहला-फुसलाकर किये अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहिउद्दीननगर थाना की पुलिस के द्वारा पीड़ित बच्चे को उचित ईलाज के लिए सदर अस्पताल, समस्तीपुर लाया गया।
चिकित्सीय उपचार के बाद पीड़ित बच्चे को उसके परिजनों को सुपूर्द किया गया तथा पीड़ित बच्चे की दादी के लिखित आवेदन के आधार पर मोहिउद्दीननगर थाना कांड सं0-312 / 23, दिनांक- 15.11.2023, धारा-377 एवं 4/6 पोस्को एक्ट 2012 दर्ज किया गया। इस मामले की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर विनय तिवारी के द्वारा कांड के त्वरित उदभेदन को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटोरी रवि शंकर प्रसाद समस्तीपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। एवं मेडिकल जाँच के बाद जेल भेजे जाने कि कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में शामिल रविशंकर प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटोरी,
गौरव प्रसाद, थानाध्यक्ष, एएसआई प्रियंका कुमारी,एएसआई सोनू कुमार, आदि पुलिस कर्मी शामिल थे !