( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! ज़िले के पटोरी उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात हलई ओपी क्षेत्र के वरुणा पुल के निकट ट्रक पर विदेशी शराब के आने की सूचना पर पहुँची इसी बीच विपरीत दिशा से एक पंजाब नंबर की ट्रक पुलिस की आता दिखाई दिया, उत्पाद पुलिस ने उक्त ट्रक को घेर कर रोका व उसकी तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान ट्रक में शराब मिला एवं ट्रक में सवार चालक समेत चार लोगों को हिरासत में लेते हुये ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया!
जाँच पड़ताल के दौरान जब्त ट्रक से 112 कार्टून विदेशी शराब मिला, जिसमे 750 एमएल 34 कार्टून,375 एमएल 36 कार्टून एवं 180 एमएल का 42 कार्टून, कुल 992 लीटर शराब को जब्त किया गया है,साथ ही चार कारोबारी, समस्तीपुर ज़िला के के सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग वार्ड 13 निवासी अनिल पूरी के पुत्र रजनीश कुमार,छपडा ज़िला के बीबीपुर थाना क्षेत्र के गरखा निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र आलोक कुमार, पंजाब राज्य के चंडीगढ़ डेराबस्सी थाना क्षेत्र के श्रीराम सिंह के पुत्र गुरविंदर सिंह, एवं चंडीगढ़ ज़िला के डेराबस्सी थाना क्षेत्र के पप्पू शर्मा के चालक पुत्र मनीष शर्मा को गिरफ्तार किया गया है ! पटोरी उत्पाद थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पंजाब से शराब की एक बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी तभी त्वरित कार्रवाई करते हुये एक टीम गठित कर विदेशी शराब से लदे एक ट्रक को रोककर छापेमारी कर उक्त ट्रक से 112 कार्टून विदेशी शराब को जब्त करते हुए चार कारोबारी को दबोचा गया है! उन्होंने बताया कि ट्रक पीबी 65/एके 4979 को जब्त कर लिया गया है व सभी आरोपी की मेडिकल जाँच कराकर जेल भेजा जा रहा है !