समस्तीपुर: आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, डीएमसीएच रेफर। Samastipur Crime News, SP Vinay Tiwari

 झुन्नू बाबा

समस्तीपुर!मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ चौक के पास  आपसी विवाद को लेकर एक युवक को मारी गोली ज़ख्मी हालत में ईलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ! जख्मी युवक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ निवासी मो0 साबिर के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद एहसान के रूप में किया गया है ! घटना के संबंध में बताया गया कि जख्मी युवक सोमवार की संध्या चौक पर किसी काम से गया हुआ था इस दौरान आपसी विवाद को लेकर युवक को सिर में गोली मार दिया,

सूचना पर परिजन पहुंच आनंन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है ! इस घटना को लेकर परिवार में भय व चिंता का माहौल बना हुआ है! वहीं सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुँच कर हालात का जायज़ा लिया है, घटना के कारणों का पता नही चल पाया है ! स्थानीय लोगों के बीच घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है, सूत्रों की माने तो पुलिस की पेट्रोलिंग ज़िले में न के बराबर है, अपराधियों के बीच पुलिस का ख़ौफ़ खत्म हो गया है लोगों के मन मे असुरक्षा की भावना घर कर गयी है, वहीं इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है !

Previous Post Next Post