झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! शनिवार को वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया एवं राजद के समाजवादी नेता दिनेश्वर राय का हृदयाघात से आकस्मिक निधन के उपरान्त उनके अंतिम दर्शन में प्रांतीय और जिला नेता ने आकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस दिया.पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्याम रजक ने उनके पार्थिव शरीर पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि समस्तीपुर राष्ट्रीय जनता दल का उनके निधन से आंगन सूना सा हो गया है जिसका भरण पोषण शायद ही संभव हो पाए.
जिला अध्यक्ष रोमा भारती ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दिनेश्वर राय के निधन से समाजवादी अध्याय के एक पहलू का अंत हो गया है. उक्त अवसर पर प्रदेश सचिव राजेंद्र सहनी, जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र राय, जिला सचिव मदन राय, जिला राजद के मुख्य प्रवक्ता संजय नायक, प्रेम प्रकाश शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार राय, प्रखंड प्रधान महासचिव श्याम सुंदर राय , मीडिया प्रभारी कन्हैया यादव, उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार राय,अब्बू सद्दाम, मोहम्मद अली इमाम युवा प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजनंदन राय, खानपुर प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद इसाक, शिवाजी नगर के प्रखंड अध्यक्ष श्री घूरन यादव, प्रधान महासचिव महेश यादव, नुनु सहनी, सोनेलाल राय, रामप्रवेश राय एवं हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्हें राजद का झंडा, पुष्प माला इत्यादि समर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई परिवार के सदस्यों को शोक-संतप्त से विमुक्त होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।