झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! नगर थाना क्षेत्र के धरमपुर मोहल्ले में रविवार की रात शीशे के ग्लास में बम रखकर छोड़ने के दौरान दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरा युवक सदर अस्पताल में इलाज के बाद शहर के किसी एक निजी क्लिनिक में इलाज करवा रहा है।
घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि शीशे व स्टील के ग्लास में बम रखकर छोड़ने का युवक वीडियो रील बना रहा था। इसी क्रम में दो युवक उसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की पहचान धरमपुर निवासी मो. इरफान के पुत्र मो. इमरान के रूप में हुई है। वहीं दूसरे घायल का किसी निजी क्लिनिक में इलाज कराने के कारण उसका नाम नहीं पता चल सका है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष बिक्रम आचार्य पुलिस टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर मामले के सम्बन्ध में जानकारी ली। वहीं इसको लेकर सदर डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि बम-पटाखा छोड़ने के दौरान यह घटना घटी है। वैसे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस सम्बन्ध में आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।