• ताजपुर का रहने वाला आरोपी युवक को खदेड़ कर किया गया गिरफ्तार
( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल में भीड़ नियंत्रण एव यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी दौरान एक युवक ने रेल पुलिस को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। हालांकि आरोपी युवक को पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युबक समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र का बताया गया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। घटना जनकपुर रोड पुपरी रेलवे स्टेशन की है। इसको लेकर मुजफ्फरपुर रेल पुलिस मुख्यालय के डीएसपी ने प्रेसविज्ञप्ति भी जारी कर दी है।
मुख्यालय डीएसपी मुजफ्फरपुर द्वारा जारी प्रेसविज्ञप्ति के अनुसार रेल अपराध नियंत्रण केन्द्र, जनकपुर रोड (पुपरी) रेलवे स्टेशन पर संध्या डियूटी में तैनात रेल पुलिस कर्मियों को सरकुलेटिंग एरिया में आमजनो द्वारा शोर-गुल व चोर-चोर मोटर साईकिल चोर की आवाज सुनाई दी। जिस पर रेल पुलिस कर्मी द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को अपने गिरफ्त में ले कर पुछ-ताछ करने लगे। पूछताछ के दौरान एक युवक कमर से चाकू निकालकर होमगार्ड जवान नाथु साह के सिर पर ताबड़तोड़ मार दिया। जिसमें होमगार्ड जवान का सिर कई स्थानों पर जख्मी हो गए। रेल पुलिस पर जानलेवा हमला करते ही वहां अफरा तफरी मच गई। इसी दौरान रेल पुलिस पर हमला कर जख्मी करने का आरोपी भाग गया। आरोपी को भागते देख हवलदार दयानंद पासवान एवं स्टेशन पर उपस्थित आमजनों द्वारा उसका पीछा किया गया। फिर पीछा करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्यालय डीएसपी के अनुसार आरोपी युवक समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के मो ताजीम के पुत्र मो अनवर बताया गया है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही समस्तीपुर पुलिस से उक्त युवक का आपराधिक इतिहास भी मांगा गया है। इधर, जख्मी होमगार्ड का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुपरी कराया गया है। स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है। गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार घटना 25 नवंबर की है। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से चाकू-01, मोबाईल-01, एयरफोन-01, मास्टर चाभी-01 एवं नगद-240 रुपया बरामद किया है। साथ ही आमजनो से रेल पुलिस को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील की है